Subscribe Now
Trending News

नेकी की दीवार हरि भोज सैक्टर 39 नोएडा, हर शनिवार
Sector 39 Noida

नेकी की दीवार हरि भोज सैक्टर 39 नोएडा, हर शनिवार

दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम। अपने लिए तो सभी खाते है किंतु जो दूसरों को खिलाकर अपना भोजन प्रसाद रूप में ग्रहण करता है वह न सिर्फ स्वस्थ रहता है वरन ईश्वर की अनुकम्पा भी उस पर सदैव बनी रहती है। कुछ इसी भावना से प्रेरित श्री अरूण गुप्ता जी, निवासी सैक्टर 39 नोएडा, हर शनिवार गोल्फ कोर्स चैराहे से 39 सैक्टर मुख्य मार्ग पर शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था सुबह करते है। यह भोजन अमीर गरीब जात पांत सभी वर्ग भेद से ऊपर उठकर उपलब्ध है। मैं डाँ. लीना चैहान नोएडा में स्वच्छता व स्वास्थ्य के मिशन कर्त्तव्य से जुड़ी हूँ और जहाँ भी कोई प्रेरणास्पद कार्य दिखता है उसे आमजन से अवगत कराती हूँ। आज मैंने सुबह का नाश्ता गरमा- गरम काले चने व चावल यहां ग्रहण किया। सबसे अच्छी बात यहां अनुशासन बहुत था। एक पंक्ति में सभी ऐसे खड़े थे जैसे मंदिर में प्रसाद वितरण हो रहा हो। पास ही कूड़ादान था। खाने के बाद सबको दोना व टिशू पेपर कूड़ेदान में डालना था। यह भोजन अरुण गुप्ता जी की रसोई में प्रशिक्षित रसोईये द्वारा पूरी स्वच्छता के साथ बनवाया जाता है। भगवान में आस्था होने के कारण उन्होंने इस भोज का नाम हरिभोज रखा है। गुप्ता जी कहते हैं कि यह सब भगवान ही करवा रहे हैं। हमारे देश में अगर इसी तरह सक्षम व्यक्ति संकल्प लें तो कोई भी भूखा न रहे। इसी के साथ दिखाई देती है नेकी की दीवार, जो सैक्टर 39 के निवासियों के एक समूह द्वारा चलाई जा रही है जिसमे कपड़ों का वितरण जरूरत मंदों को किया जाता है। T.S. Arora ji ने बताया कि हर व्यक्ति को एक जोड़ा कपड़े तथा कपड़े अच्छे व पहनने लायक हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है रोटी और कपड़ा जीवन की दो मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध सैक्टर 39 के वे सभी लोग धन्यवाद के पात्रा हैं जो इस मुहिम से जुड़े हैं। अन्य सैक्टर के लोग भी इससे प्रेरणा ले सकते हैं।

द्वारा डाँ. लीना चैहान (सेक्टर 36, नोएडाद्ध)

Home
Neighbourhood
Comments