Subscribe Now
Trending News

नानक जयंती
Sector 78 Noida

नानक जयंती

गुरु नानक देव जी की जयंती हर साल हर्ष और उल्लास से मनाई जाती है। यह दिन बहुत शुभ है क्योंकि यह कारतिक के महिने में आते हैं।

हर साल कि तरह, इस बार भी हमारे सनशाईन के सतसंग गुरुप ने प्रभात फेरी का आयोजन किया जिस में सोसाइटी के अधिकतर लोग शामिल हुए। प्रातः 5 बजे से किरतन और वाहेगुरू का नाम जपते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। ढोलक, मंजिर बजाते हुए गुरु नानक देव जी का अभिनंदन किया। संगत सभ के घरों में बारी बारी से किरन करने और अरदास करने 6 बजे पहुंच जाती थी। चाय लंगर और कड़ा प्रसाद का ब भोग लगया जाता।

इस शुभ अफसर पर दिन में गुरू का लंगर / भंडार भी लगया गया सोसाईटी के बाहार लगया गया। सुरिनदर की अरदास करने के बाद हम ने लंगर सभ को बांटा जिस में 600 लोगों के लिए ब्रेड पकोडा और कड़ा प्रसा दिया गया।

इसी के साथ ‘सरबत दा भला’ केह कर जयकारा लगया । ‘बोले सो निहाल – सत सिरीयाकाल’

Home
Neighbourhood
Comments