Subscribe Now
Trending News

दुर्भाग्यपूर्ण घटना
Sun City

दुर्भाग्यपूर्ण घटना

रविवार 25 अगस्त की शाम को सनसिटी परिसर में हमारी सनसिटी RWA के आधीन कार्यरत दो कर्मठ कार्यकर्ता मनोज और अरुण के साथ अपनी ड्यूटी को करते हुए एक दुखद हादसा हुआ जिससे सभी suncitizens बहुत व्यथित हैं।

यह दोनों कर्मी निवासियों को मच्छरों की समस्या से राहत दिलाने हेतू फाॅगिंग की प्रक्रिया में व्यस्त थे परन्तु फाॅगिंग मशीन से उठी चिंगारी से साथ में पड़े डीजल ने आग पकड़ ली जिसके परिणाम स्वरूप दोनों कर्मी आग की चपेट में आ गए, और उनके शरीर को काफी अधिक क्षति हुई।

SRWA की टीम ने समय पर कार्यवाही करते हुए उन्हें चिकित्सीय सहायता प्रदान करवाने हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, पर एक कर्मी के अधिक घायल होने के कारण उसे दिल्ली के बड़े अस्पताल में भी ले जाया गया पर वहां भी उपचार उपलब्ध ना होने के कारण कर्मी को प्राइवेट अस्पताल में उपचार हेतू भर्ती कराया गया। और अब दोनों कर्मियों की स्थिति में सुधार हो रहा है।

यह हादसा बेहद दुखद है पर सुखद बात यह है की अब दोनों स्वस्थ हो रहे हैं। और सबसे बड़ी संतोष की बात यह है कि सनसिटी के नागरिकों का अपने कर्मियों के प्रति प्रेम इतना अधिक है कि निस्वार्थ भाव से बहुत से नागरिक दोनों कर्मियों के इलाज हेतू वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। जो एक बहुत ही सराहनीय मानवीय कदम है। सभी निवासी दिल से दोनों कर्मियों के पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

यह अनुभव करने के बाद कि गुरुग्राम के सरकारी अस्पतालों में burn ward तक की समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं है और उसके लिए सनसिटी के निवासियों द्वारा उठाई गई आवाज एक बहुत ही सराहनीय कदम हैं, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि सनसिटी से उठी आवाज दूर तक जाएगी और सुखद परिणाम निकलेंगे।

1 Comment

Home
Neighbourhood
Comments