Subscribe Now
Trending News

दीवाली मिलन समारोह
Sector 77 Noida

दीवाली मिलन समारोह

सीनियर सिटिजन फोरम प्रतीक विस्टेरिया के सभी सदस्यों ने 8 नवंबर 2023 को अपने मासिक मिलन के साथ साथ दिवाली मिलन के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।

कार्यक्रम का आरंभ हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुआ। तत्पश्चात् महिलाओं द्वारा गणेश वंदना एवं माननीय अध्यक्ष श्री माथुर जी द्वारा प्रज्वलित कर सभी आगन्तुकों का स्वागत किया गया। श्री वीर भान सूद, सचिव ने सभी सदस्यों को कार्यकारिणी ने निर्णयों सेअवगत कराया। दीवाली का रंगारंग कार्यक्रम शुरू करने के पहले श्री रमेश बंदलिश जी एवं श्री नानक चन्द जी ने उन सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया जिनके विवाह की वर्षगाँठ एवं जन्मदिन अक्टूबर माह में थे।

दिवाली के रंगारंग कार्यक्रम के लिए मंच का संचालन डाॅक्टर नरेश बेरी जी ने अत्यंत शानदार तरीके से किया तथा सभी दर्शकों को बांधे रखा। गीत संगीत के साथ ही बीच बीच में पहेलियों तथा चुटकुलों के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

श्री रमेश बंदलिश जी ने सभी कार्यकर्ताओं के बीच बहुत महत्वपूर्ण समावेश बनाया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका विशेष योगदान रहा। इसी के साथ श्री वीरभान सूद जी का सहयोग भी सराहनीय रहा उनके समय-समय पर सही मार्गदर्शन देने से हमें बहुत सहायता मिली।

समारोह स्थल तथा प्रवेश द्वार की सुरुचि पूर्ण सजावट में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रवेश द्वार की भव्य सजावट तथा रंगोली की सभी आगन्तुकों ने उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की। श्रीमती उषा माथुर जी एवं श्रीमती रंजना बंदलिश जी ने सभी अतिथियों का चाॅकलेट देकर स्वागत किया तथा प्रथम 12 अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित भी करवाया।

समारोह की सफलता का श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को जाता है जिनके कठिन परिश्रम और लगन से हम इस कार्यक्रम को सफल बना पाए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं स्वादिष्ट रात्रि भोज के साथ हुआ। कार्यक्रम के विधिवत समापन के पश्चात भी सदस्य गण देर रात तक गीत संगीत का आनन्द लेते रहे।

Home
Neighbourhood
Comments