Subscribe Now
Trending News

दिव्य श्री राम कथा का नोएडा में आयोजन
Sector 30, 31 & 36

दिव्य श्री राम कथा का नोएडा में आयोजन

वृंदावन में विजय कौशल जी के नेतृत्व में श्रीजी की रसोई चलाई जाती है, जिसकी सेवार्थ, उनकी रामकथा का नोएडा में आयोजन किया गया। श्री महेश गुप्ता जी इसके सूत्राधार रहे, जिनके अथक प्रयासों से ये भव्य कथा और सभी कार्यक्रम निर्विघ्न पूर्ण हुआ!

पूजनीय विजय कौशल जी महाराज की रामकथा 1 फरवरी दिन शनिवार दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रामलीला ग्राउंड सेक्टर 21 स्टेडियम में आयोजित की गई!

इसमें विशेष अतिथि रहे नोएडा से IMP महेश शर्मा जी एवं नोएडा आथोरिटी के CM, लोकेश एम!

कार्यक्रम का आरंभ भूमि पूजन 25-01-25 (शनिवार) प्रातः 10 बजे हुआ! 30 जनवरी सायं 4 बजे से महँदी एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ मेंहदी से रचवाए। बहुत सुंदर भजन संध्या में शहर के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया!अगले दिन कलश यात्रा निकाली गई और सभी महिलाएं लाल रंग की साड़ी और सब पुरुष सफेद कुर्ता पजामा एवं पीली जैकेट में सुशोभित थे!

रामकथा में श्री राम के जन्म से राज्यतिलक तक के संवाद बहुत ही सुंदर और सरल तरह से जन सामान्य तक पहुंचाए गए! सुंदरकांड और श्री हनुमान जी की वीरता और बुद्धिमानी के गुणगान सभी ने भाव विभोर हो कर सुने। प्रतिदिन हजारों की संख्या में नोएडा के दूर दूर के सेक्टरों से लोगों ने आकर इस कथा का आनंद लिया।

प्रत्येक दिवस कथा पूर्ण होने पर प्रसाद वितरण किया गया व कुछ विशेष दिनों पर भोजन की भी व्यवस्था रही!

महाराज जी का कहना है कि वृंदावन में जो भी आता है वो श्री कृष्ण का संबंधी है, अतः उसे पूरे आदर सम्मान के साथ भोजन कराना चाहिए! इसी कामना के साथ श्री जी की रसोई की स्थापना की गई जहां दोनों समय का भोजन निःशुल्क कराया जाता है। घर जैसा स्वच्छ और सादा भोजन लगभग 2000 लोग नित्यप्रति करते हैं। इतनी बड़ी मात्रा में ये सब आयोजन करने के लिए तन, मन और धन की सहायता चाहिए होती है । यदि आप में से कोई भी किसी प्रकार से इस पवित्रा आयोजन से जुड़ना चाहता है तो आप संजय जिंदल जी से इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9717100227

Home
Neighbourhood
Comments