Subscribe Now
Trending News

दिल धड़कने दो- गुलमोहर लेडिज क्लब उत्सव
Gulmohar Park

दिल धड़कने दो- गुलमोहर लेडिज क्लब उत्सव

दिनांक 15 फरवरी, 2023 को गुलमोहर लेडिज क्लब द्वारा ‘दिल धड़कने दो’ थीम से, वेलेंटाइन डे और महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में, गुलमोहर सेन्टर के ग्राउंड फ्लोर पर, जीवन्तता से परिपूर्ण उत्सव मनाया गया। सर्वप्रथम प्रेजीडेंट अल्का शर्मा ने क्लब की सदस्या श्रीमती कुसुम जैन, क्लब सदस्या छाया गुप्ता के पतिदेव और सुप्रसिद्ध फिल्मी गायिका वाणी जयराम के निधन पर तथा पुलवामा के शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये सभी से निवेदन किया। सभी ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम में रूबी जैन ने ‘ऐसी शक्ति हमें देना दाता’ और बोले रे पपीहरा‘ गाने गाकर गायिक वाणी जयराम को याद किया।

वेलेंटाइन डे के उपलक्ष्य पर बालते हुए चीफ गेस्ट जसवीर कौर ने कहा कि जिन्दगी जीने का जज्बा होना चाहिए, तो आज ही क्यों हमे रोज वेलेंटाइन डे को मनाने की इच्छा रखनी चाहिए और खुश रहना चाहिए। उन्होने अपनी भावना और अपनी खुशी दो डांस प्रस्तुत कर जाहिर की।

वेलेन्टाइन डे के बारे में बताते हुए अल्का शर्मा ने कहा कि प्रेम बेजुबान होता है। यह केवल एक अहसास है। इसका समर्थन आज्ञा ढींगरा ने एक शेर सुनाकर किया। वेलेन्टाइन डे और महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कई सदस्याओं ने नृत्य प्रस्तुत किए। चाक ने शिव स्तोत्रा पर तांडव नृत्य तथा‘‘ आयो रे आयोरे माहरो ढोलना’’ गाने पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। मीनाक्षी चड्ढा ने‘‘ जब प्यार किया तो डरना क्या’’ दिल इश्क मुहब्बत प्यार- थीम को लेकर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए। कंचन ने फिल्मी गाने” दिल तो पागल है’’ पर सुन्दर डांस किया। प्रेरण शर्मा ने हमेशा की तरह समां बांधने वाले नृत्य प्रस्तुत किये। पहला नृत्य, सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खैर द्वारा गाए गये हर्ष से परिपूर्ण स्वागत गीत ‘‘चैक पुराओ/माटी रंगाओं सखी री/ आज मरे पिया घर आयेंगे- पर प्रस्तुत किया। दोनों ही प्रस्तुतियों में भावाभिनय प्रशंसनीय रहा।

सीमा मैनी, अजलि मन तथा अन्य ने, रांझा, मजनू और फरहाद नामक खेल खिलाया जिसका सबने खूब आनन्द लिया। गीता झा ने जीवन को अध्यात्मिकता के आधार पर व्याख्यामित किया। सभी सदस्यों ने बैठकर विमर्श करने के बाद महंगाई के कारण वार्षिक सदस्यता शुल्क रूपये 1000 से बढ़ाकर रू 1500 कर देने का निर्णय लिया। अन्त में सभी ने होस्टैस मधु भंडारी, रैनु जैन, और अनीता रस्तोगी को धन्यवाद दिया।

द्वारा डाॅ (श्रीमती) सन्तोष वसिष्ठ (सी-29, गुलमोहर पार्क)

Home
Neighbourhood
Comments