Subscribe Now
Trending News

‘‘तीज उत्सव के अनुभवोें को साझा करती सखियाँ’’
Sector 39 Noida

‘‘तीज उत्सव के अनुभवोें को साझा करती सखियाँ’’

लेडिज फोरम की अगस्त माह की मीटिंग सेक्टर के कम्यूनिटी सेंटर मे आयोजित की गयी। इस मीटिंग में हमने कोई अलग थीम नही रखी थी। हमने सबसे तीज उत्सव की तैयारियों के अनुभव साझा किया।

श्रीमती रजना जैन ने खुले दिल से सराहना करते हुये कहा कि अभी तक तीज उत्सव का खुमार नही उतरा है। जब इस बार ग्रुप बनाया तो सबने आगे बढकर हिस्सा लिया। कभी पार्क में तो कभी एक दूसरे के घर जाकर जमकर पे्रक्टिस की और साथ ही चाय पार्टी भी की।

नगमा वधावन ने बताया कि पे्रक्टिस की डगर बडी कठिन थी। वो इसलिये कि गु्रप की मेम्बर- सुंगधा को अचानक आगरा जाना पडा, उनके साथ ऑनलाइन पे्रक्टिस की, रेणु वर्मा अस्वस्थता के बावजूद पे्रक्टिस करती रही। पूरे ग्रुप ने ठान लिया था कि चाहे कुछ भी होए डाँस तो करना ही है। सो उन्होंने कर दिखाया।

अंजनि गोयल भी कुछ कारणों से असमंजस मे थी परंतु स्थिति सामान्य होते ही उन्होंने अपनी
धमाकेदार प्रस्तुति दी।

शशि गुप्ता द्वारा रचित हास्य नाटिका के अनुभव भी गुदगुदाने वाले थे।

पिंकी गोयल ने कहा इससे पहले मैंने कभी स्टेज पर प्रस्तुति नही दी, पर अब मुझमे आत्मविश्वास आ रहा है।
पूनम गुप्ता अंजु मल्होत्रा, डाॅली खन्ना आदि सखियों ने भी अपने अनुभव बताये। बताया कि अंजना विज के बेसमेंट मे पे्रक्टिस और कढी चावल आदि व्यंजनो का स्वाद आज भी ताजा है।

सखियों हमारा एकमात्रा ध्येय, आप सबकी छुपी हुयी प्रतिभा को सामने लाने का है सो कुछ सीमा तक हम सफल हो रहे हैं।

सावन तंबोला के माध्यम से सुंदर गिफ्ट सबने जीते। माॅरीन ने अपनी नातिन के गे्रजुएसन की खुशी में सबका मुह मीठा किया। दाक्षिण भारतीय व्यंजन का आनंद सबने उठाया हमारी टीम की मेम्बर श्रीमती ज्योति खन्ना व हमारी सदस्या श्रीमती सविता फोगाट की माताजी के निधन पर हम भावभीती श्रध्दांजलि अर्पित करते हैं।
अगली मीटिंग की सूचना जल्दी ही आप सबको दी जायेगी।

Home
Neighbourhood
Comments