Subscribe Now
Trending News

डियर पार्क योग परिवार का 16 वा. लंच उत्सव
Safdarjung Enclave

डियर पार्क योग परिवार का 16 वा. लंच उत्सव

दिनांक 22 दिसंबर संडे को लाइब्रेरी में कुछ अलग ही नजारा दिखा।

चैपाल नुमा माहौल में स्वादिष्ट देशी जायकों का स्वाद लेते डियर पार्क के मेंबर्स दिखें।

गुलाब जामुन, दाल – का – हलवा, मिस्सी तंदूरी बेरवी पूरी का स्वाद निराला था।

सीनियर सिटीजंस, महिलाएं अपने पारंपरिक परिधानों में सज धज कर गुनगुनी धूप में लाइब्रेरी में प्रवेश किया।

महफिल का आगाज सिंगर अनीता मदान ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से किया उत्सव के समापन से पहले, चाय की चुस्की लेते हुए, कुछ गुलूकारों ने अपनी मधुर भरी आवाज में माधुर्य रस बिखेरा प्रो. गोगिया ने अपनी जाने पहचाने अंदाज में महफिल में जान डाल दी, उत्सव का समापन सभी ने श्री रमेश मल्होत्रा व वधावन जी के सतत् प्रयास का तहे दिल से शुक्रिया अदा के साथ किया।

Home
Neighbourhood
Comments