Subscribe Now
Trending News

Sector 50 A-E

डाग रजिस्ट्रेशन शिविर

आर.डब्लू.ए. सैक्टर 50 द्वारा नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से दिनांक 19 फरवरी, दिन रविवार, को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक समुदायिक केंद्र सैक्टर 50 में डाग रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। अतरू सभी सैक्टर वासियों से अनुरोध किया गया कि अपने पालतू कुत्तों का प्राधिकरण के नियमानुसार रजिस्ट्रेशन कराने के लिए शिविर में उपस्थित होने की पा करें। डाग रजिस्ट्रेशन में निम्न डाक्यूमेंट की आवश्यकता यी 1. वैक्सीनेशन डेट सर्टिफिकेटय 2. स्मार्टफोन य 3. फोन में पेट की फोटो होनी चाहिए -2य 4. मालिक के साथ पेट की फोटोय 5. मालिक की फोटोय 6. आधार कार्ड के फ्रंट और बैक साइड की फोटोय 7. एक सफेद कागज पर सिग्नेचर की फोटो मालिक की (पेट को साथ ना लाएं ऊपर जो निम्न दस्तावेज बताए हैं वह अपने फोन में लेकर आए). पेट रजिस्ट्रेशन फीस रुपए 500ध्. लगेगी वह आपके फोन से ही कटेगी आप उसकी पेमेंट नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, से कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन ना कराने पर जुर्माने का प्रावधान है। नोएडा का एड्रेस हो या रेंट एग्रीमेंट हो, बाहर का एड्रेस स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Home
Neighbourhood
Comments