Subscribe Now
Trending News

‘‘जोड़ीदार’’ था पहले गेम का नाम लोग आते गए और किस्मत आजमाते गए
Sector 40 & 41 Noida

‘‘जोड़ीदार’’ था पहले गेम का नाम लोग आते गए और किस्मत आजमाते गए

सितंबर की मीटिंग की शुरूआत भी सदस्यों के स्वागत के साथ हुई। फिर सितंबर में जिन दोस्तों के जन्मदिन थ उनको बधाई दी गई। तत्पश्चात गणेश चतुर्थी, गाँधी जयंती और अध्यापक दिवस के बारे में चर्चा हुई और हमने अपने स्कूली दिनों की यादें ताजा की।

तत्पश्चात अक्टूबर मास की मीटिंग का एजेंडा तय हुआ। यद्यपि तब तक नवरात्रा और दशहरा हो चुके होंगे मगर गरबा डांडिया खेले बगैर कैसे चलेगा! सो अक्टूबर 16 को मैत्राी में गरबा का आयोजन होने जा रहा है।

इस सबके बाद गेम्स शुरू हुए ‘‘जोड़ीदार’’ था पहले गेम का नाम। लाइन से लोग आते गए और किस्मत आजमाते गए। कई लोगों ने इनाम जीते कई लोग खाली हाथ गए। उसके बाद ताश का एक विशेष गेम हुआ। इसमें भी चार लोगों ने इनाम जीते। दोनों खेलों में इनाम जीतने वालों के नाम थे – छाया, रश्मि, विजय, दीपिका, मृदुला, ममता, मधु।

इसके बाद तम्बोला की बारी आई। तम्बोला में बहुत शांति बनी रहती है। अन्त में संगीत और अनौपचारिक डांस तथा बढ़िया चाय-नाश्ते के साथ सभा का विसर्जन हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments