Subscribe Now
Trending News

जन गण मंगलदायक
Sector 128 Noida

जन गण मंगलदायक

26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान ने औपचारिक तौर पर काम करना शुरु किया था। पर इसे बनानेवाली संविधान सभा बहुत पहले से काम कर रही थी। 9 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी।

हमारे PCPH के प्रेसीडेंट मनिकेश जी भी अद्भुत व्यक्तित्व के धनी हैं। छुपे रुस्तम! इस 26 जनवरी को स्पोर्ट्सग्राउन्ड में उनके और उनकी टीम (रश्मि वीपी, तापस सेक्रेटरी, राजेशट्रेशरी, आशुतोष जाॅइन्ट सेक्रेटरी, दिनेश, राजेश अहलूवालिया और अमित सदस्य) ने झंडे तो गाड़ ही दिए।

भव्य रूप से आयोजित गणतंत्र दिवस पर वे बोले और खूब बोले। दिग्गज इतिहासकारों की वाट लगा दी। झण्डा भी फहराया। अपने भाषण में उन्होंने इतिहास के कई पन्ने खंगाले और उन शहीदों को याद किया जिनके बलिदान के कारण हम एक आजाद हवा में ये झण्डा फहरा पा रहे हैं।

पिछले 5 वर्षों में इतने सुयोजित और भव्य पैमाने पर 26 जनवरी कभी नहीं मनी। हमेशा आधे-अधूरे का एहसास रहा। लेकिन इस बार बात ही कुछ और थी। कुछ लोग ‘फिलिसिटेट’ किए गए और नाश्ते का डिब्बा तो सभी को मिला।

एक फूडस्टाॅल वो सब व्यंजन लिए था जो डिब्बे में बंद खाने के ‘बिऑन्ड’ थे। अगर मनिकेश ने अपने भाषण में समां बांधा, तो बच्चे बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। बच्चों के लिए सुरेश शर्मा जी ने खेल-खेल में जो खेला कर दिया, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

वो बड़े मेहनती हैं। सर्दी से थोड़ा यरकते हैं पर उनका उत्साह infectious है। पहली बार बच्चों के खेल के लिए एक लंबी पट्टी खेल मैदान में नामित की गई। मुझे कार्यक्रम से दरकिनार किया गया पर मैं वैसे ही फूटा जैसे जोर से खौलता पानी जिसे ढक्कन द्वारा दबा के रखा गया हो।

मेरी कविता की 2 पंक्तियाँ बहुत सराही गईं

बच्चा जब घर देर से आए तो जी घबराता है माँ का
उस माँ के जी को क्या कहिए, तिरंगे में लिपटा लौटा जिसका बच्चा।

कुल मिल कर माहौल बड़ा खुशनुमा रहा। बावजूद सुबह के कोहरे के, जो बाद में छँट भी गया। हम सबको हमारा गणतंत्रा मुबारक!

Home
Neighbourhood
Comments