Subscribe Now
Trending News

जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्ष गाँठ का उत्सव
Sector 77 Noida

जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्ष गाँठ का उत्सव

सीनियर सिटिजन फोरम प्रतीक विस्टीरिया के सभी सदस्य प्रत्येक माह में अपने साथियों का जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगाँठ एक उत्सव के रूप में मनाते हैं।

इसी क्रम में रविवार दिनांक 31 मार्च सीनियर सिटीजन फोरम के सभी सदस्यों ने अपने साथियों के जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ का मासिक उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। तत्पश्चात फोरम के सभापति श्री जे पी माथुर जी ने उपस्थित सदस्यों का हृदय से स्वागत किया और अपने संक्षिप्त संदेश में उन्होंने एग्जीक्यूटिव कमिटी में लिए गए निर्णय, जिसमें मासिक अंशदान की राशि 100 से बढ़कर 150 रुपए करने की व्यवस्था थी उस निर्णय को पूरी सभा से अनुमोदित कराया।

श्री वीर भान सूद जी ने एग्जीक्यूटिव कमिटी द्वारा 23 मार्च की मीटिंग में लिये गये निर्णयों से सभा को अवगत कराया जिसको सभा के सभी सदस्यों ने अनुमोदित कर दिया।

तत्पश्चात श्री मनमोहन सिंह जी एवं श्री हरपाल जी ने प्रशंसनीय सहयोग से जिन सदस्यों के जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ मार्च माह में आती है उन सभी से दीप प्रज्वलित करवा कर बहुत आकर्षक उत्सव मनाया गया। श्री गुरजीत सिंह बागां जी एवं श्री विपिन जैन जी को गुलाब का पुष्प देकर जन्मदिन की बधाइयां दी गई। श्री एवं श्रीमती जे पी गुप्ता जी एवं श्री एवं श्रीमती वाई पी जैन (साहिब) को गुलाब का पुष्प देकर वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं भेंट की गई। इस संदर्भ में इस अवसर को यादगार बनाते हुए सभी की एक सुंदर सी फोटो खींची गई जो उनको अगली मीटिंग में भेंट की जाएगी। श्री वीर भान सूद जी ने फरवरी माह में ली गई फोटो सदस्यों को भेंट की।

श्री विपिन जैन उसी दिन अपने सफल कार्यकाल से सेवानिवृत हुए थे इसलिए फोरम के सभी सदस्यों ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया, एवं दीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी।

तत्पश्चात गीतों भारा रंगीन कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसका आरंभ श्रीमती उषा माथुर श्रीमती सुनीता जी, श्रीमती उर्मिल जी एवं श्रीमती नीलम जी ने एक मधुर गीत गाकर आरंभ किया। अन्य सदस्यों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर सदस्यों का मनोरंजन किया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण स्वर्गीय श्रीमती मीरा श्रीवास्तव के परिवार के बच्चों की। उपस्थिति रही। श्रीमती मीरा श्रीवास्तव जी के बच्चों ने उनकी याद में मधुर गीत गाकर सभा में चार-चार लगा दिये।

डाॅ एन के बेरी जी ने भी सदस्यों/अध्यक्ष महोदय के आग्रह पर एक गीत प्रस्तुत कर वातावरण को और भी रंगीन बना दिया।

सदैव की भांति डाॅ एन के बेरी जी ने बहुत ही रोचक एवं मनमोहक रूप से मंच का संचालन किया।
श्री जेपी गुप्ता जी ने धन्यवाद प्रस्ताव देखकर सभा की समाप्ति की घोषणा की।

मनभावन जलपान की व्यवस्था पाकर सभी आगंतुक प्रसन्नचित हुए।

Home
Neighbourhood
Comments