Subscribe Now
Trending News

Sector 93 Noida

घरेलू कार्यों के लिए सहायक को पूरी तहकीकात के बाद रखें

ये ही मानवीय प्रवृतियां हैं… और कुछ नहीं। सभी जानतें हैं चोरी करना अपराध है, झूठ बोलना पाप है लेकिन ये कब रूका है? ये पाप, ये अपराध कभी भी खत्म नहीं हुए। इसका आभाव से इतना संम्बंध नहीं है जितना की सिर्फ लालच से है। ये मानवीय विकार ही तो है! चलिए आज सिर्फ घरों में काम करनें वाले व्यक्तियों के बारे में ही बात करतें हैं।

क्योंकि, आए दिन कोई ना कोई ऐसी घटना सुननें में आ ही जाती है कि घरों में काम करनें वाली या वाले ने चोरी कर ली बहुमूल्य सामान गायब हो गया। और फिर बड़े ही आराम से ये काम करनें वाले-वालियां भी गायब हो जाते। ये अचानक काम पर आना छोड़ देते। और जब तक घरवालों को पता चलता है तब तक तो तमाम साक्ष्य गायब ही हो चुके होतें हैं। कई बार घरवाले भी संकोच में ही रहतें हैं, क्योंकि चोर रंगे हाथों तो पकड़ा नहीं गया तो कैसे आक्षेप लगा दें? अब क्या करें?

कहते तो हैं कि पहले तो आप अपनें घर की खुद ही हिफाजत करें, लेकिन हर पल तो यह संम्भव नहीं। अगर आपके पास मान लिया कि इतना समय भी है, कि कामवाले व्यक्ति की चैकीदारी कर पाए, तो यह पक्का है कि वह काम छोड़ देंगे। और यह सबके लिए संम्भव भी नहीं है, कि हर वक्त चैकीदारी की जा सके, उस स्थिति में सावधानीं हटी दुर्घटना घटी।

ऐसा नहीं कि सब चोरी ही करतें हैं, कई बहुत ही ईमानदार भी होते। शिकायत तो उनसे ही है जो विश्वास को तोड़ते।

आप सबनें भी अपनीं अपनीं सोसायटीस में, कभी ना कभी, ऐसी घटनाएं जरूर सुनी होंगी या कभी दुर्भाग्यवश इसके शिकार भी हुए होंगे। सोसायटीस में भी अनेक नियम है ताकि एसी घटनाएं ना हों, जैसे पुलिस वेरिफिकेशन होना जरूरी है। इससे काम करनें वाले व्यक्ति पर दबाव रहता है और वह ऐसी वारदात करनें से बचेगा। पर हम लोग ही, कभी कागजातों की कमी के बावजूद भी, इन्हें काम पर रख लेते हैं। वहीं गलती हो जाती है। और, दूसरे, चोरी की वारदात तुरंत पता नहीं चलती। ऐसे हालात में, जिसनें ये वारदात की है उसका सोसायटी में प्रवेश बंद कर दिया जाता है। वह उस सोसायटी में काम नहीं कर सकतें है। पर उन्हें अन्य सोसायटी में काम करने से कौन रोकेगा? ये वहां भी इसी तरह की वारदात करेंगे। एक सोसायटी से निकाले जाएंगे तो दूसरे में काम करेंगे। और इसी तरह इनका काम चलता रहता है।

होना तो यह चाहिए कि अगर ये एक सोसायटी में प्रतिबंधित हैं तो इनकी जानकारी अन्य सोसायटीस में भी होनी चाहिए, ताकि इनसे लोग सतर्क रहें और ऐसी घटनाओं से बच सकें। घरेलू कार्यों के लिए सहायक या ड्राईवर या अन्य कार्यों के लिए जिसे भी रखें पूरी तहकीकात के बाद रखें। अगर फिर भी ऐसी कोई घटना होती है, तो कोई ऐसी व्यवस्था जरूर होनी चाहिए कि आसपास की सभी सोसायटीस में इनका पूरा विवरण पहुंच जाना चाहिए ताकि अन्य लोग इनका शिकार ना बन सकें। ये विचारणीय है, हम सभी को इसके बारे में प्रयत्न करनें की जरूरत है, तभी इस तरह की घटनाओं पर कुछ काबू पाया जा सकता है।

Home
Neighbourhood
Comments