Subscribe Now
Trending News

गोपाष्टमी के अवसर पर मन्दिर आरती ग्रुप के श्रद्धालु
Sector 77 Noida

गोपाष्टमी के अवसर पर मन्दिर आरती ग्रुप के श्रद्धालु

गोपाष्टमी के अवसर पर डेली मन्दिर आरती ग्रुप के सदस्य महेश चंद सिंघल के नेतृत्व मैं विनय श्रीवास्तव, प्रमोद अग्रवाल, श्याम मुरारी अग्रवाल, उमेश अग्रवाल सपरिवार, श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल सपरिवार, आर सी गुप्ता सपरिवार, अनिल गुप्ता सपरिवार, नानक चंद, राज कुमार चावला, राजीव कुमार यादव आदि सदस्य गौशाला, सेक्टर 94 में गायों को गुड़, हरा चारा, भूसा आदि खिलाने एवं दान देने हेतू गए। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गए थे कि वहां एक मेले सा लगा हुआ था। भक्तजनों ने चाय, पानी आदि की विशेष व्यवस्था कर रखी थी। वहां का भक्ति भरा माहौल देखकर बहुत ही प्रसन्नता हुई। सभी ने निर्णय लिया कि समय समय पर विशेष रूप से बीमार एवं दूध ना देने वाली गायों की सेवा हेतु गौशाला जा कर जाया करेंगे।

Home
Neighbourhood
Comments