Subscribe Now
Trending News

गुलमोहर लेडीज क्लब में वैशाखी की धूम
Gulmohar Park

गुलमोहर लेडीज क्लब में वैशाखी की धूम

लेडीज क्लब का कमाल, वैशाखी का धमाल, पंजाब का गाँव घर, लकड़ी का गट्ठर, घास की पुलिया, कुएं की डोर में पानी का घड़ा, ओखल, डन्डा, सूप, चरखा, पतंग भी सजी थी खूब। क्या साज सज्जा थी, बनाने वालों की प्रतिभा को सलाम सलाम, नानक का ननकाना, महावीर का कुण्डपुर, महिषासुरमर्दनी का शक्ति पीठ माॅ दुर्गा के स्त्रोत, गिद्दा, टप्पा, जागो, शौहर बन्ने पंजाबी गीतों से सजी गुजराती पंजाबी परिवारों की प्रेम कहानी ने क्या शमा बान्धा, विवाह की झाॅकी ने मनभावन मनोरंजक कार्यक्रम ने सबको सम्मोहित कर दिया।

19 अप्रैल को गुलमोहर स्पोर्ट्स क्लब के हाॅल में लेडीज क्लब की मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सभी उपस्थित सदस्याओ का स्वागत क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अल्का शर्मा के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में वैशाखी के साथ-साथ दो महान विभूतियों श्री गुरूनानक तथा महावीर जी का जन्मदिन था तथा अभी अभी मां दुर्गा नौ दिन तक अपने भक्तों के सान्निध्य में रह कर अपने धाम लौटी है, हम सब उनका आशीष लेकर उन्हें भी याद करेंगे। सभी सदस्याओ का स्वागत नीलमसिंह तथा अमर दिनेशजी के सोजन्य से प्राप्त गरम गरम जलेबियाँ तथा पेय पदार्थों के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ नीलम सिंह तथा अनु नागपाल नेशबद ‘रिमझिम वर्षो अमृत धारा, गुरूनानक ने लिया अवतार’ तत्पश्चात श्रीमती नीलम सिंह ने गुरूनानक की जीवन की प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश डाला। रेखा जैन जी द्वारा आदरणीय महावीर जी की जीवन यात्रा के बारे में गया तथा रेनू जैन ने उनके प्रमुख पांच व्रत अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, और अपरिग्रह के विषय में बताया।

तत्पश्चात सबसे मनोरंजक जीवन्त कार्यक्रम गुजराती पंजाबी परिवारों की प्रेम कहानी और विवाह पर आधारित लघु नाटिका का मंचन पारसी नौटंकी पद्धति में किया गया जिसमें सूत्राधार की भूमिका अल्का शर्मा तथा मिसेज मैनी ने निभाई उन्होंने विषय वस्तु का प्रस्तुतिकरण फिल्मी गीतों के माध्यम से किया। नाटिका में पंजाबी लड़के का किरदार शशी सब्बरवाल, दादा सुदेश सिंघल, दादी मिसेज ढींगरा गुजराती लड़की रूबी जैन, पिता श्रद्धा खरे तथा माता चारू गुप्ता निभाया। घटनाक्रम पंजाबी लड़के द्वारा गुजराती लड़की को पसंद कर प्रेम का इजहार करना लड़की के मानने दोनांे परिवारों के विरोध कशमकश, मान लेने तथा विवाह के दृश्यों का सुन्दर मंचन गिद्दा, टप्पा, जागो, भंगणा, सोहर, बन्ना विवाह गीतों सुरम्य नृत्य द्वारा किया गया जिसमें प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्याओ तथा अन्य बहिनो ने बाँध दिया।

श्रीमती रेनू जैन द्वारा ‘आज कुण्डपुर में बाजे बधाई वीर ने जन्म लिया’ गीत पर मनभावन नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती सरिता कपूर ने महिषासुरमर्दनी की कथा सुनाई कि कैसे उस पापी राक्षस का वध किया गया। उन्होंने महिषासुरमर्दनी की स्तुति में स्त्रोतों का स्वर पाठ किया। श्रीमती अल्का शर्मा दुर्गा कवच से कुछ श्लोकों का पाठ किया उन्होंने तथा मिसेज मैनी ने मां दुर्गा की महिमा की व्याख्या की। प्रेरणा शर्मा ने देवी दुर्गा की स्तुति ‘जय भगवती देवी’ की गई और वे ध्यानमग्न हो गई उन्हें ‘जय पापनाशनी जागो 2 स्तुति द्वारा जगाया गया। दुर्गा के रूप में प्रेरणा शर्मा ने तथा महिषासुर के रूप में चारू गुप्ता ने लय, सुर, तालबद, मोहक भाव भंगिमा में मां दुर्गा तथा महिषासुर के मध्य युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया, जिसमें अन्त में देवी भगवती महिषासुर का वकी कर देती हैं तथा पुनः ध्यान मग्न हो जाती है सभी ने देवी दुर्गा माँ का गान किया। तत्पश्चात रेपसीड प्रश्नोत्तरी मंे श्रीमती ढींगरा ने गुरूनानक से, श्रीमती रूबी रेखा जैन ने महावीर जी से तथा अल्का तथा मिसेज मैनी ने मां दुर्गा से सम्बंधित प्रश्न पूछे तथा सही व सर्व प्रथम सही उत्तर देने वालों को प्राइज दिया गया।

श्रीमती अल्का शर्मा ने अप्रैल माह में जिन सदस्याओ का जन्मदिन था उन्हें गुलाब का फूल दे कर शुभकामनायें दी। श्रीमती ढींगरा ने अपने जन्म दिन के अवसर पर सभी उपस्थित सदस्याओ को गुलाब व क्लिप सुन्दर गिफ्ट पैक में दिया। श्रीमती अल्का शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव में श्रीमती कुमुद ग्रोवर के द्वारा मंच सज्जा में सहयोग करने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। मिसेज बंसल, सब्बरवाल, तथा सभी सहयोगियों को गुलमोहर स्पोर्ट्स क्लब के प्रबंधन को जिनके अथक प्रयासों से सारे कार्य सम्पन्न हुआ धन्यवाद दिया।

by Kanta Joshi (C-33, 9818707026)

Home
Neighbourhood
Comments