Subscribe Now
Trending News

गांधी जयंती कार्यक्रम
Sector 50 A-E

गांधी जयंती कार्यक्रम

वातावरण में गूंज रहे थे- ”1 अक्टूबर महाश्रमदान अभियान“, ”जन जन को जगाना है, देश को स्वच्छ बनाना हैं“, ”हम सबका हैं एक ही नारा साफ सुथरा हो देश हमारा“ जैसे नारे। बच्चे अपने प्रभावशाली संदेश सूचक आकर्षक पोस्टर्स और नारे के माध्यम से बहुत ही सशक्त संदेश दे रहें थे। स्कूली बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों सभी ने 1 अक्टूबर महाश्रमदान कार्यक्रम में बडे़ जोश, उत्साह से भाग लिया। अनेक लोग रास्ते में इस अभियान से प्रभावित होकर इस यात्रा में शामिल हुए। सैक्टर 50 सैंट्रल पार्क से मार्च करते हुए ये काफिला मदर डेयरी, बी-ब्लाॅक, ए-ब्लाॅक, जी.डी. गोयंका और नौडी स्कूल की तरफ से यथासंभव कचरा उठाते हुए लोगों को जागरूक कर और शामिल करते हुए सैंट्रल मार्केट पहुंची।

सैंट्रल मार्केट में दुकानदारों, ग्राहकों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। बीकानेर स्वीट्स, गोपाला स्वीट्स के कर्मचारियों ने भी अपनी दुकानों के बाहर सफाई कर श्रम दान किया। हीरा स्वीट्स ने इस कार्यक्रम में पूरे संकल्प से शामिल होकर अपने परिसर में ब्लिट्ज बैंक से मैकेनिकल क्लीनिंग करवा कर सभी को अपना परिसर साफ स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी। ब्लिट्ज ब्लांक के द्वारा मैकेनिकल क्लीनिंग का काम सुबह 7 बजे से ही शुरू कर दिया गया था।

सैक्टर में कई जगह लोग फुल स्पीड में पाईप से पानी चलाकर अपनी गाड़ी धोते दिखाई दिए जिससे सड़क पर ”कीचड“ हो रही थी। सैक्टर में सभी पार्कों की चहारदीवारी के साथ घरों का कंस्ट्रक्शन वेस्ट, पुरानी मूर्तियां, प्लास्टिक कचरा, आदि बहुत समय से पड़ा है। कबाड़ियों द्वारा ई-5 पार्क पीर बाबा की तरफ कैलाश धाम बाउंड्री वाॅल के साथ कचरा सड़क, पेड़ों के नीचे, नालियों में फेंका जाता है जिसको नोएडा अथाॅरिटी के संज्ञान में लाया जा चुका है।

अभियान के अंत में हीरा स्वीट्स के सौजन्य से बच्चों को अल्पाहार, हमारे आग्रह से, नाश्ते के लिए सिंगल यूज डिस्पोजेबल का प्रयोग न कर रियूजेबल प्लेटों, गिलासों में कराया।

हम ब्लिट्ज ब्लांक, हीरा स्वीट्स, बच्चों और सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सैंट्रल पार्क में प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से बच्चों के लिए चलने वाले प्रातःकालीन योग सत्रा के उपरांत 2 मिनिट का मौन रखकर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और बापू की प्रिय धुन ”रघुपति राघव राजा राम“ और ”वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड़ पराई जाने र“ गायन, उसके बाद बच्चों के साथ गांधी जी के जीवन पर कुछ ज्ञानवर्धक चर्चा की गई और निबंध लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए।

साथियों ये देश हमारा हैं, हम इसके नागरिक हैं इसको साफ स्वच्छ रखना हमारा प्राथमिक उत्तरदायित्व हैं। विश्व के सर्वोच्च, स्वच्छ देशों की गिनती में आने के लिए अपनी अर्थव्यवस्था को नंबर 1 बनाने के लिए हमें अपनी आदतें, सोच बदलनी होगी और कचरा इधर-उधर फेंकने की आदतों में बदलाव करना ही होगा।

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत – जय हिंद!

Home
Neighbourhood
Comments