Subscribe Now
Trending News

कार्लटन-1 में डांडिया का शानदार कार्यक्रम
DLF5

कार्लटन-1 में डांडिया का शानदार कार्यक्रम

नार नवेली सज रही, करती नहीं गुमान।
केसर की क्यारी लगे, करें सभी सम्मान।।
खिलता उपवन लग रहा, उस नारी का रूप।
शुद्ध लगे वातावरण, जले सुगन्धित धूप।।


8 अक्टूबर को रजनी शर्मा की देखरेख में गरबा, डांडिया का शानदार कार्यक्रम हुआ, जिसनें सफलता और मनोरंजन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कार्यक्रम का बहुत ही शानदार एवं सधे हुए तरीके से अपनी मधुर आवाज में संचालन किया अनु चावला जी और अनुभा जी नें। शुरुआत गणेश वंदना से तत्पश्चात रजनी शर्मा द्वारा लिखी गई सरस्वती वंदना जिसे प्रस्तुत किया शशी शर्मा और सुजाता देसाई नें। छोटे बच्चों का बहुत प्यारा सा डांडिया और सनव के द्वारा बेमिसाल प्रस्तुति (देश का उज्ज्वल भविष्य और बेहतरीन कलाकार) रही। एकल नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति रही हिमानी द्वारा।

और फिर शुरू हुआ गरबा और डांडिया के रूप में कलात्मक कला का प्रदर्शन, ऐसा लग रहा था कि आकाश से परियाँ उतर आई हैं। सभी अपलक निहार रहे थे। रूप और कला का सामंजस्य कम ही देखनें को मिलता है लेकिन कार्लटन में भरपूर हैं।

लोग पलकें झपकाना भूल गए थे। और ये बेहतरीन कलाकार हैं शालिनी, सुजाशा, सुनीता, सीमा, गौरवी, मालविका, हिना, हिमानी, जैस्मीन, पल्लवी, सोनिका, अनीशा और दीपिका, कोरियोग्राफर थे एरिन और रमन। हर तरफ से आवाज आ रही थी वन्समोर……..वन्समोर मैं तो यही कहूंगी-

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कम है
मुझे यकीं है कि आसमां कम है

Home
Neighbourhood
Comments