Subscribe Now
Trending News

एलिट होम्ज में नवरात्रा का त्योहार
Sector 77 Noida

एलिट होम्ज में नवरात्रा का त्योहार

नवरात्रा के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व को समझते हुए सोसायटी के निवासियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रा का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया। 9 मार्च 2024 को प्रातः घटस्थापना के साथ पूजा अर्चना का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिवस की पूजा श्री के सी शर्मा तथा श्रीमती रानी शर्मा के कर कमलों के द्वारा संपन्न हुई। अन्य भक्तजनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर पूण्य लाभ प्राप्त किया। प्रातः 7ः30 बजे से 8ः30 तक पूजा सम्पन्न की गई।

प्रतिदिन शाम को 5 बजे से 7 बजे तक माता के भजनों का गुणगान किया जाता थां प्रतिदिन सुबह 9 दिनों तक भक्तों ने पूजा अर्चना करवा माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमती प्रभा ग्रोवर ने अपनी पोती के जन्म दिन पर पूजा करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री तेजस्वी दीक्षित ने भी अपनी सुपुत्राी के जन्म दिवस को माता की पूजा करवाकर सार्थक किया।

प्रातःकालीन पूजा तथा शाम को कीर्तन में सभी भक्तों ने बहुत ही जोश और उत्साह से भाग लिया। श्रीमती रानी झा, दीपा ध्यानी, शशी मुटनेजा अंजु शर्मा, लक्ष्मी दीक्षित ने भजन गाकर मां के दरबार में हाजरी लगाई। वहीं इन्दु जैन मंजु जौहरी, आशा आदि बहनों ने नाच-नाच कर मां दुर्गा को रिझाने की कोशिश की। इन कायक्रमों में श्रीमती रचना सिन्हा (एओए सदस्या) की सक्रिय भागीदारी रही। श्रीमती रानी शर्मा तथा श्री अनुज श्रीवास्तव सहयोग सराहनीय रहा। रामनवमी के दिन प्रातः हवन किया गया जिसमें री लोकनाथ मुटनेजा तथा श्रीमती शशी मुटनेजा मुख्य यजमान थे। हवन में भी भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हवन के उपरान्त आरती सम्पन्न हुई तथा हलवे एवं चने का प्रसाद वितरित किया। रामनवमी के उपलक्ष्य में दोपहर 11ः30 बजे से 12ः30 बजे तक रामजी के भजन गाए गए तथा बधाई गायी गई।

Home
Neighbourhood
Comments