Subscribe Now
Trending News

एपेक्स एथीना में वसंतोत्सव का आयोजन
Sector 75 Noida

एपेक्स एथीना में वसंतोत्सव का आयोजन

वसंत ऋतु को सभी छःऋतुओं यथा ग्रीष्म, वर्षा, हेमन्त, शिशिर, शरद और बसन्त का राजा माना जाता है। इसी ऋतुराज में माघ मास की शुक्ल पञ्चमी को बसन्त पञ्चमी का उत्सव बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है। पवित्र होलिकोत्सव का प्रारम्भ और बुद्धि प्रदाता माँ सरस्वती का जन्मदिन इसके प्रमुख पैराणिक महत्व हैं। मां सरस्वती को ही भगीरथी एवं शारदा भी कहते हैं। वैदिक परम्परा में इस तिथि को ऋषि पंचमी भी कहा गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार दिनाँक 26 जनवरी 2023 को सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथीना सोसाइटी में इस पर्व को बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। सोसाइटी स्थित शिव मन्दिर में सायंकाल पांच बजे के मध्य लगभग 125 श्रद्धालुओं की उपस्थिति में माँ सरस्वती के विशेष पूजन के उपरान्त भजन कीर्तन आदि सम्पन्न हुए। अधिकांश भक्त बसंती रंगों के परिधानो में उपस्थित थे। पीले चावल और  मोदक युक्त प्रसाद वितरित हुआ।  कार्यक्रम में माताओं बहनों के अतिरिक्त वरिष्ठजनों और बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर मां सरस्वस्ती के आशीर्वाद से अपने को अभिसिंचित किया।

by RKS Chauhan (7011230747)

Home
Neighbourhood
Comments