Subscribe Now
Trending News

उन्नति स्कूल की छात्रा द्वारा नृत्य प्रस्तुति
Sector 40 & 41 Noida

उन्नति स्कूल की छात्रा द्वारा नृत्य प्रस्तुति

एक सामाजिक संस्था का वार्षिक समारोह दिनांक 17 नवंबर को इंदिरा गाँधी कला केंद्र, सेक्टर 6 नोएडा में आयोजित किया गया। इस वर्ष यह रजत जयंती समारोह था जिसमें एनसीआर के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

नृत्य एक दिव्य कला है जो हमें अपने विचार और भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देती है, यही मौका ‘‘श्री वाष्र्णेय समाज नोएडा’’ ने उन्नति स्कूल की एक छात्रा ‘‘स्नेहा’’ को दिया। स्नेहा ने कत्थक नृत्य करके वहाँ उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम हाॅल गूंज उठा। नृत्य के समापन पर श्री वाष्रणय समाज नोएडा की ओर से इस स्नेहा को कई पुरस्कार और 1100 की नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया गया।

Home
Neighbourhood
Comments