Subscribe Now
Trending News

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 में लोकसभा मतदान
Sector 78 Noida

अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 में लोकसभा मतदान

लोकतंत्रा का अत्यंत महत्वपूर्ण आयाम तथा जनमानस को अपनी वांछित सरकार चुनने का अधिकार संविधान में प्रदत्त मतदान अधिकार द्वारा प्राप्त है।

वर्ष 2024 को लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 26-04-2024 को अन्य सोसायटीज के साथ साथ अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के निवासियों ने भी इस प्रक्रिया में उत्साहजनक मतदान कर इसे संपूर्ण किया।

प्रातः 7ः00 बजे ही क्लब हाउस मतदान केंद्र पहुंचकर निवासियों ने अपना अपना मत दर्ज किया। यह सिलसिला सायंकाल 6ः00 बजे तक जारी रहा।

इस वर्ष चुनाव आयोग ने अंतरिक्ष गोल्फ व्यू -2 के क्लब हाउस में ही मतदान केंद्र निर्धारित किया, इसके परिणाम स्वरूप यहां के गणमान्य नागरिकों, विशेषतः वरिष्ठ नागरिकों को बहुत सुविधा मिली और मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई। कुल मिलाकर लगभग 80 प्रतिशत मतदान किया गया जो सचमुच सराहनीय है ।

इस अवसर पर कुछ नवीन व्यवस्था अर्थात मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी प्वाइंट भी लगाया था, जहां सभी व्यक्ति मतदान करने के पश्चात अपना चित्रा ले रहे थे।

सोसाइटी के सक्रिय प्रतिनिधियों के समूह ने इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को सफलता एवम निर्विध्न संपन्न करवाने में स्वेच्छा से अपनी सेवाएं प्रदान की।

निर्वाचन आयोग की टीम, पीठासीन अधिकारी, पुलिस बल तथा सोसाइटी के लगभग 70 सदस्यों की समिति ने विभिन्न उत्तरदायित्व स्वयं होकर वहन किए तथा लोकतंत्रा के इस महापर्व में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Home
Neighbourhood
Comments