Subscribe Now
Trending News

गुलमोहर जर्नलिस्टस काॅलोनी सीनियर सिटीजंस फोरम की स्पेशल मीटिंग
Gulmohar Park

गुलमोहर जर्नलिस्टस काॅलोनी सीनियर सिटीजंस फोरम की स्पेशल मीटिंग

26 मार्च को गुलमोहर जर्नलिस्ट्स सीनियर सिटीजनस फोरम द्वारा कुछ अलग करने के लिए नवरात्रा स्पेशल, वैदिक ज्योतिष और टैरो कार्ड्स से संबंधित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उस दिन गुलमोहर क्लब में लगभग 5 बजे से सभी सदस्यों का आना आरंभ हो गया, और 5ः15 पर फोरम के प्रेसिडेंट श्री योगेंद्र सहाय जी ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और मीटिंग के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही साथ उन सदस्यों को जिनके नाम हैं, कोटी रेड्डी, मोरिन सचदेव, रमा जैन, विजय शर्मा, रंजन समतानी, सुभाष सलूजा, योगिंदर सहाय, समीर संगल और बाबूलाल गुप्ता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सभी उपस्थित सदस्यों को जिनके जन्मदिन थे, श्री के एम आजाद जी द्वारा मोमेंटो दिए गए। सबने तालियों से हैप्पी बर्थडे गाया। उसके पश्चात प्रेसिडेंट ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए माइक आचार्य मधु भंडारी को दे दिया। मधु ने वैदिक ज्योतिष और टैरो कार्ड्स के बारे में थोड़ा विस्तार से बताया, कि किस प्रकार से नौ ग्रह जैसे-सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरू, शुक्र शनि, राहु, केतु आदि हमारे रोजमर्रा के जीवन में असर डालते हैं, प्रभावित करते हैं। टैरो कार्ड्स जो विशेष प्रकार के कार्ड्स होते हैं। उनके द्वारा हमें आगे क्या करना है, क्या नहीं करना है सही दिशा मिल जाती है। यह सब टैरो कार्ड्स बताते हैं। टैरो कार्ड्स में फोटो बनी होती है जिसका सीधा संबंध हमारी जिंदगी से भी होता है और जो हमें प्रश्न का उत्तर देने में सहायक होती है। उसके पश्चात उपस्थित सदस्यों ने प्रश्नों की जैसे झड़ी लगा दी। एक के बाद एक प्रश्न पूछते चले गए, सभी का उत्तर मधु भंडारी ने धैर्य के साथ दिया और कोशिश की सबको संतुष्ट करने की। सबने तालियों से सराहना की। उसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मधु ने माइक श्रीमती पुष्पा मिश्रा को दे दिया यह कहते हुए कि नवरात्रा के बारे में बतायें। श्रीमती मिश्रा ने सबका धन्यवाद किया और मां दुर्गा के एक श्लोक से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। वह श्लोक है –
‘सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके शरण, त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते ओम’।

मां दुर्गा की स्तुति में श्रीमती वीणा शर्मा ने एक माता का भजन, श्री विमल भान ने तू प्यार का सागर है, शशि भारद्वाज ने, चलो बुलावा आया है, विजय शर्मा मन तड़पत हरि दर्शन सुनीता रजोरा ने ‘ए री सखी मंगल’ भजन गाया, मालविका ठाकुर ने ‘हे राम तू ही दाता’, श्रीमती सहगल ने गुरू का भजन, शील आदित्य ने गीत गाया, अंत में श्री बाबूलाल गुप्ता जी ने नंद गोपाल का भजन गाया। सभी अपनी अपनी मधुर आवाज से उपस्थित सदस्यों का मन मोह लिया सभी ने तालियों की गूंज से सबकी सराहना की। अंत में श्री सहाय जी ने सबको कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी। जिन जिन के मार्च में जन्मदिन थे, सभी सदस्यों को केक काटने के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का श्रेय श्री सुभाष सलूजा जी को जाता है, जिन्होंने इस प्रकार के कुछ अलग कार्यक्रम का आयोजन किया। जलपान की व्यवस्था भी थी, सभी ने भरपूर आनंद उठाया। आने वाले कार्यक्रम के इंतजार में।

by Acharya Madhu Bhandari (9811183084)

Home
Neighbourhood
Comments